Meerut News। श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज में ‘राष्ट्रीय निर्माण में अटल जी का योगदान’ विषय पर विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व श्रीमती उमा जैन और नीतू शर्मा ने किया। प्रतियोगिताओं में निबंध लेखन, भाषण, क्विज और एकल काव्य पाठ शामिल रहे।
प्रतियोगिता के परिणाम:
- निबंध लेखन में कक्षा 10B की महिमा रानी ने प्रथम, 10A की महक ने द्वितीय, और 8A की मान्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।
- भाषण प्रतियोगिता में कक्षा 10A की इकरा ने प्रथम, 11A की यशी ने द्वितीय, और 11B की सौम्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
- एकल काव्य पाठ में 11B की अंजलि ने प्रथम, कक्षा 11 की कशिश ने द्वितीय, और 9A की परी ने तृतीय स्थान पर रही।
- क्विज प्रतियोगिता में 12C की नैना प्रथम, 11A की राशि द्वितीय, और 9C की विधि तृतीय स्थान पर रहीं।
विशेष अतिथि और आयोजन:
कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनीता रानी ने की। निर्णायक मंडल में डॉ. निशा और निधि सक्सेना ने प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। विजेता छात्राओं को कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने आशीर्वाद और बधाई दी।
प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्राएं अब तहसील स्तर पर अपना प्रदर्शन करेंगी।