श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज में नेताजी सुभाष जयंती पर कार्यक्रम आयोजित – Meerut News

Shri Malhu Singh Arya Kanya Inter College - Meerut News

Meerut News। श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज, मटौर दौराला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती और 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस के उपलक्ष्य में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या, डॉ. नीरा तोमर ने छात्राओं को भारत के स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस के योगदान से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान 15वें राष्ट्रीय मतदान दिवस को लेकर एक विशेष पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस प्रतियोगिता का निर्देशन अध्यापिकाओं श्रीमती शालिनी और श्रीमती रचना ने किया। प्रतियोगिता में 12 सर्वश्रेष्ठ पोस्टरों का चयन किया गया।

प्रतियोगिता में कक्षा 9 की कामना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि कक्षा 11 की रुचिका और सोनिया ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। कक्षा 11 की तुलसी को चौथा और कक्षा 9 की वैष्णवी को पांचवा स्थान मिला। निर्णायक मंडल में सुनीता रानी और डॉ. निशा शामिल थीं।

प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर ने सभी विजेता छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया। उन्होंने छात्राओं को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया और कहा कि एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में सभी को अपने मताधिकार का उपयोग करना चाहिए।

इस मौके पर निधि सक्सेना, अंजली, सुमन, शालिनी, कल्पना, रविता, उमा, सविता, पूजा, रीटा, ज्योति, मनीषा, अरुण समेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

सबसे तेज़ और विश्वसनीय ख़बरें सिर्फ वेस्ट यूपी न्यूज़ पर! अब पाएं बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, सियासत और वेस्ट यूपी से जुड़ी हर बड़ी खबर सबसे पहले। हमारे साथ जुड़ें Facebook और Twitter (X) पर भी। #WestUPNews #HindiNews

Web Title: Shri Malhu Singh Arya Kanya Inter College organized a program on Netaji Subhash Jayanti – Meerut News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *