Meerut’s first sports library | मेरठ में यूनिवर्सल प्ले स्कूल ने पहली क्रीड़ो लाइब्रेरी का किया शुभारंभ

खेल और शिक्षा के समन्वय से बच्चों के विकास के लिए एक नई पहल | Meerut’s first sports library

मेरठ के यूनिवर्सल प्ले स्कूल में पहली बार क्रीड़ो लाइब्रेरी लॉन्च की गई। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सक्सेस इंटरनेशनल के डायरेक्टर साची जैन, प्रिंसिपल अश्वनी भारद्वाज, और यूनिवर्सल के चेयरमैन देवराज एवं पल्लवी सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के डायरेक्टर और प्रिंसिपल्स ने भाग लिया।

उद्घाटन के दौरान नम्रता ने बताया कि “क्रीडो” शब्द ‘क्रीड़ा’ से लिया गया है, जिसका उद्देश्य खेल-खेल में बच्चों को विभिन्न गतिविधियों और ज्ञान से अवगत कराना है। उन्होंने कहा कि इस लाइब्रेरी के माध्यम से बच्चों का संवेदी विकास और मोटर स्किल्स को प्रोत्साहित किया जाएगा।

प्रधानाचार्य पल्लवी सिंह ने कहा कि “यह क्रीड़ो लाइब्रेरी छोटे बच्चों के लिए बेहद उपयोगी है, जो उनके सेंसरियल और ग्रॉसमोटर स्किल्स के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान को भी विकसित करेगी। यह पहल बच्चों के समग्र विकास में सहायक सिद्ध होगी।”

इस कार्यक्रम की सफलता में स्कूल के सभी प्रिंसिपल और डायरेक्टर का विशेष योगदान रहा। उनमें प्रमुख रूप से ज्योत्स्ना गुज्जर, कृष्णा गर्ग, वरुण गर्ग, सविता त्यागी, रीमा चौधरी, अमिता और बबीता  का योगदान रहा। अभिभावकों का सहयोग भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम रहा।

Web Title: Meerut’s first sports library

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top