एसएसपी के आदेश पर मेरठ पुलिस अफसरों के तबादले, देखें पूरी लिस्ट
Meerut News Today | मेरठ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन ताडा ने पुलिस अफसरों के तबादले का आदेश जारी किया है, जिसमें कई अहम बदलाव किए गए हैं। इस तबादले में साइबर थाना, टीपी नगर, कंकरखेड़ा और मवाना समेत कई थानों के प्रभारी बदले गए हैं।
एसएसपी विपिन ताडा के निर्देशानुसार इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सक्सेना को साइबर थाने से टीपी नगर थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह जो पहले कंकरखेड़ा थाने के प्रभारी थे, अब टीपी नगर थाने की जिम्मेदारी संभालेंगे।
इसके साथ ही पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर योगेश शर्मा को कंकरखेड़ा थाने का नया प्रभारी बनाया गया है। फलावदा थाने के प्रभारी उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार काजल अब मवाना थाने का कार्यभार संभालेंगे। वहीं, उपनिरीक्षक दिनेश पाल सिंह को कंकरखेड़ा थाने की बनियापाड़ा चौकी से हटाकर फलावदा थाने का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
एसएसपी के इस फैसले का उद्देश्य पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी और सुचारू बनाना है। इससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से संचालित करने में मदद मिलेगी।