Meerut News: मेरठ महोत्सव -2024 में रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं बीएससी एग्रीकल्चर का मॉडल प्रेजेंट किया जो की महोत्सव में दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया। जिसमें किसानों को गन्ने में लाल सड़न रोग (कोलेटोट्रायकम फाल्केटम) की रोकथाम के लिए आसान स्टेप्स बताए गए।
गन्ने में लाल सड़न रोग की रोकथाम के लिए ये आसान स्टेप्स अपनाएं:
- गन्ने के पौधों में लाल सड़न रोग के लक्षण दिखने पर उन्हें तुरंत हटा दें।
- अपने खेत में गहरी जुताई करें और ट्राइकोडर्मा 10 किलोग्राम रेट या मिट्टी के साथ मिलाकर खेत में डालें।
- फसल चक्र को अपनाएं और ऐसी वैरायटी का चयन करें जो रेड रोड के विरुद्ध काम करती है।
रुद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी नानपुर हापुड़ के मॉडल की लोगों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कॉलेज कि प्राचार्या डॉ पूनम नागर ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और छात्रों और शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर चीफ प्रॉक्टर शेंकी त्यागी, एकेडमिक कॉर्डिनेटर रुचि शर्मा विकास मोहन, अपेक्षा त्यागी, अनुराग शुक्ला उपस्थित रहें।
Web Title: Meerut News: Model of Rudra Institute of Technology Nanpur becomes the center of people’s attention in Meerut Mahotsav