Meerut News: 14 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2024 तक चल रहे ’’स्वच्छता ही सेवा अभियान’’ के अंतर्गत नीरा फ़ाउंडेशन द्वारा श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज मटोर दौराला में बालिका पंचायत (स्वच्छता संवाद) का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा छ से कक्षा आठ तक की 200 छात्राओं ने भाग लिया।
कार्यक्रम में श्रीमती अंजलि कोशिक ने छात्राओं को थ्री आर (Reduce, Reuse, Recycle) के विषय में जानकारी दी। उन्होंने ग्रे वाटर, ब्लैक वाटर और ई-कचरा जैसे मुद्दों पर संवाद करते हुए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। विजेता छात्राओं को 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा।
प्रधानाचार्या डॉ नीरा तोमर ने इस कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “बालिका देश और परिवार की धुरी है। एक जागरूक बालिका कल की जागरूक माँ और नागरिक बनेगी।” उन्होंने इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों को जारी रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।
बालिका पंचायत को सफल बनाने में श्रीमती ज्योति, शालनी, मनीषा, विक्रम आदि का विशेष योगदान रहा। स्वच्छता सभी की जिम्मेदारी है और इस तरह के कार्यक्रमों से जागरूकता बढ़ाई जा सकती है।