Meerut News: श्री मल्हू सिंह आर्य कन्या इंटर कॉलेज, मटोर दौराला और नीरा फ़ाउंडेशन ने मिलकर स्वच्छता का संदेश देने के लिए एक खास सेल्फ़ी प्वाइंट बनाया। इसका उद्घाटन कर्नल राजबीर सिंह आर्य (जनरल मैनेजर, दौराला शुगर मिल) और उपनिरीक्षक वरुण कुमार (थाना दौराला) द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. नीरा तोमर, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नेमसिंह, प्रधानाचार्य जीआईसी चिंदौड़ी सुरजीत सिंह, नगर पंचायत दौराला के कर्मचारी, अध्यापिकाएं, छात्राएं और अभिभावक उपस्थित रहे।
सभी ने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेकर स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और कहा, “हम अपने देश और शहर को स्वच्छ रखने में योगदान देंगे।”