Mahakumbh: नागा संन्यासियों के शिविर में दिखा पशु प्रेम, श्री महंत तारा गिरि का सोमा बना आकर्षण का केंद्र
महाकुंभ: श्री महंत तारा की आंखों का तारा है सोमा, तिलक लगाने के साथ जटाएं भी बंधवाती हैं श्री महंत तारा गिरि कहते हैं, इसका जन्म सोमवार को हुआ था, इसलिए इसका नाम सोमा रखा गया। ल्हासा अप्सो नस्ल का यह कुत्ता बेहद खूबसूरत और खास है। इसकी खासियत यह है कि यह बेहद वफादार और स्नेही होने के साथ ही सतर्क निगरानी में भी माहिर है।
सोमा: तिलक लगाने और जटाएं बंधवाने वाली अनोखी संगिनी
महाकुंभ के अखाड़ा क्षेत्र में नागा संन्यासियों के शिविर में भक्ति, साधना और आध्यात्म के अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं। इसमें नागा संन्यासियों का पशु प्रेम भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बन रहा है। गुरुग्राम के खेताबास आश्रम से महाकुंभ में आए जूना अखाड़े के श्री महंत तारा गिरि अपने पालतू सोमा के साथ अग्नि प्रज्वलित कर रहे हैं। अब सोमा तिलक लगाने के साथ जटाएं भी बंधवाती है। वह सात्विक भोजन भी करती है।
श्री महंत तारा गिरि कहते हैं, इसका जन्म सोमवार को हुआ था, इसलिए इसका नाम सोमा रखा गया। Lhasa Apso (ल्हासा एप्सो) नस्ल का यह कुत्ता बेहद खूबसूरत और खास है। इसकी खासियत यह है कि यह बेहद वफादार और स्नेही होने के साथ-साथ सतर्क निगरानी में भी माहिर है।
सोमा की देखभाल उनकी शिष्या पूर्णा गिरि करती हैं। पूर्णा कहती हैं कि साधु-संतों का कोई परिवार या संतान नहीं होती, इसलिए सोमा जैसा पेट उनका बच्चा है जिसे वह मेहमान की तरह रखती हैं। उन्होंने बताया कि साधना के लिए तैयार होने से ज्यादा समय वह सोमा को सजाने में लगाती हैं।
महंत श्रवण गिरि की साधना का हिस्सा बनी लाली
महाकुंभ के अखाड़ा क्षेत्र में महंत तारा गिरि अकेली पशु प्रेमी नहीं हैं। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से आए महंत श्रवण गिरि के लिए कुत्ता लाली उनकी साधना का हिस्सा है। उनके एक हाथ में भगवान गणेश के नाम की माला है तो दूसरे हाथ में लाली की कमरबंद है।
महंत श्रवण गिरि बताते हैं कि 2019 के कुंभ में प्रयागराज से काशी जाते समय उन्हें लाली मिली थी। तब से दो महीने की लाली उनके साथ है। जब वे ध्यान में होते हैं, तो लाली उन्हें शिविर के बाहर पहरा देती है। इतना ही नहीं, उन्होंने लाली का स्वास्थ्य कार्ड भी बनवाया है, जिसमें उसका मुफ्त इलाज होता है।
“सबसे तेज़ और विश्वसनीय ख़बरें सिर्फ वेस्ट यूपी न्यूज़ पर! अब पाएं बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, सियासत और वेस्ट यूपी से जुड़ी हर बड़ी खबर सबसे पहले। हमारे साथ जुड़ें Facebook और Twitter (X) पर भी। #WestUPNews #HindiNews”